मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया है। गश्त के दौरान मिली इस किशोरी को सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। RPF के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर में नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, स्टेशन के द्वितीय गेट के पास उन्हें एक किशोरी गुमसुम और तनावग्रस्त स्थिति में दिखाई दी। टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उससे बात की। किशोरी ने बताया कि घर पर डांट-फटकार के बाद वह नाराज होकर घर से निकल आई थी। उसने अपनी उम्र लगभग 17 वर्ष और पता थाना हलिया, मिर्जापुर बताया। लड़की को RPF पोस्ट पर लाया गया, जहां उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने उसे रेलवे चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क को विधिवत सुपुर्द कर दिया। ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है। इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भटके हुए, संकटग्रस्त या असुरक्षित बच्चों को खोजना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत हजारों बच्चों को तस्करी, शोषण और बाल श्रम जैसे खतरों से बचाया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें रेलवे परिसर या ट्रेन में कोई बच्चा भटका हुआ, असुरक्षित या संकट में दिखे, तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें। समय पर दी गई जानकारी किसी बच्चे के जीवन को नया मोड़ दे सकती है।
https://ift.tt/2jVYEXx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply