मिर्जापुर। प्रयागराज में आयोजित माघ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मिर्जापुर जिले से 100 होमगार्ड गुरुवार को रवाना हुए। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स विंध्याचल पाठक ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। यह होमगार्ड्स दल कंटीजेंट इंचार्ज बी.ओ. दिनेश कुमार मिश्रा और बी.ओ. परशुराम के नेतृत्व में पीएसी की दो बसों से भेजा गया है। इनमें से 50 होमगार्ड माघ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था संभालेंगे, जबकि शेष 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड स्नानार्थियों की सुरक्षा और संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों तक पहुंचने में सहयोग करेंगे। रवानगी से पहले जिला कमांडेंट विंध्याचल पाठक ने जवानों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जिले के होमगार्ड्स को पहली बार माघ मेला क्षेत्र में सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने सभी जवानों से ड्यूटी के साथ सेवा-भाव से कार्य करने का आग्रह किया, ताकि विंध्य धाम के होमगार्ड्स की सेवाओं का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे। इस अवसर पर जिला कमांडेंट के सहायक संतोष शर्मा, बी.ओ. रविंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुखचंद मिश्रा, प्रमोद कुमार, अजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, थाना विंध्याचल स्थित कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती के सालाना उर्स को सकुशल संपन्न कराने के लिए भी 100 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है।
https://ift.tt/ICowa3v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply