पूर्वांचल विद्युत निगम मिर्जापुर में बिजली के बकाया बिलों पर छूट योजना चला रहा है। जिले में कुल 68,468 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर निगम का 683 करोड़ रुपए बकाया है। इनमें 32,594 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से कोई भुगतान नहीं किया है, जिन पर 190 करोड़ रुपए बकाया हैं। इसके अतिरिक्त, 35,874 अन्य उपभोक्ताओं पर 493 करोड़ रुपए बकाया हैं। बिजली बिल के बकायेदारों को राहत देने के लिए चलाई गई इस योजना के तहत, लंबे समय से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में पूरी छूट दी जा रही है। साथ ही, मूलधन में भी 25 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है। योजना के पहले चरण में 1 से 31 दिसंबर तक 1,190 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया और 62 लाख रुपए जमा किए। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी। पहले चरण में मूलधन पर सर्वाधिक 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है। दूसरे चरण में यह छूट 20 प्रतिशत और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान किश्तों में भी कर सकते हैं।
https://ift.tt/BZEAUwD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply