मिर्जापुर में होमगार्ड के 473 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन पदों के लिए 18 नवंबर को विज्ञप्ति जारी की थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिला होमगार्ड कमांडेंट विन्ध्याचल पाठक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भी जमा कर सकते हैं। उन्होंने पात्र उम्मीदवारों से अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल (कक्षा 10) या समकक्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया आरक्षण नीति के अंतर्गत होगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और अधिमानी अर्हताओं के अंतर्गत मिलने वाले अंकों के योग के आधार पर तैयार की गई श्रेष्ठता सूची के अनुसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यह भी अनिवार्य है कि अभ्यर्थी उसी जनपद का मूल निवासी हो, जिस जनपद की रिक्तियों के लिए वह आवेदन कर रहा है। जिला प्रशासन ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और समय रहते ऑनलाइन आवेदन करने का आग्रह किया है।
https://ift.tt/dD9PzBq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply