मिर्जापुर की लालगंज पुलिस ने 33 गोवंश बरामद किए हैं। ये गोवंश डीसीएम वाहन में लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे थे। इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर घायल हो गया, जबकि दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए। लालगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह की टीम को बुधवार तड़के यह सफलता मिली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीसीएम में गोवंश लादकर सीधी, मध्य प्रदेश से बिहार वध के लिए ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वाराणसी-रीवा हाईवे पर तेंदुई ओवरब्रिज के सर्विस लेन के पास अलर्ट हो गई। जब पुलिस ने डीसीएम वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो गो-तस्कर वाहन से नीचे उतर गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए एक तस्कर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गो-तस्कर सोनू बिंद (निवासी चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी) के पैर में गोली लगी। घायल सोनू बिंद को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। दूसरा गो-तस्कर मिथिलेश कुमार (निवासी चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी) भागते समय वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने डीसीएम वाहन से क्रूरतापूर्वक लादे गए 33 गोवंश बरामद किए, जिनमें 15 गाय और 18 बैल/बछड़े शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी मिला है। इस संबंध में लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गोवंश को बरकत गौशाला को सौंप दिया गया है। सीओ लालगंज अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में कुल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
https://ift.tt/Xu8R6ig
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply