मिर्जापुर पुलिस और एसओजी टीम ने पान मसाला की आड़ में ले जाए जा रहे 20 लाख रुपये मूल्य के 20 किलोग्राम गांजे के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो मारुति स्विफ्ट कारों को भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई थाना पड़री, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की। जनपद में अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्विफ्ट कारों में सवार गांजा तस्कर हिन्दुवारी से मड़िहान, बरकछा, चुनार के रास्ते चंदौली की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर कोटवां ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर पर हाईवे पर सघन वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दोनों कारों को रोककर तलाशी ली गई। कारों की डिग्गी से पान मसाला के झोलों में छिपाकर रखे गए 13 बंडलों में कुल 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलरामपुर निवासी रामकुमार यादव, चंदौली (यूपी) निवासी रामप्रकाश चौहान, जमुई (बिहार) निवासी राकेश साव और अरवल (बिहार) निवासी हरेराम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गांजा खरीदकर चंदौली और बिहार में बेचते थे। पुलिस ने मौके से गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो मारुति स्विफ्ट कारें, दो मोबाइल फोन, 980 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना पड़री प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह, विजय कुमार मिश्रा तथा एसओजी सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/drcSMnH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply