मिर्जापुर में पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत कुल 12 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया और दो पिकअप वाहन जब्त किए गए। इस दौरान गौ-तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बरामदगी के संबंध में संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जनपदीय पुलिस के अनुसार, गो-तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को थाना मड़िहान पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। लालगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया। हालांकि, चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पिकअप का पीछा किया। गुरुदेव नगर मठ के पास पुलिस से घिरता देख वाहन सवार तस्कर कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग निकले। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक बांधे गए 10 गौवंश बरामद हुए, जिनमें 2 बछड़े और 8 गाय शामिल थीं। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसी तरह, थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास कुछ गौ-तस्कर एक पिकअप वाहन खड़ा कर जंगल से गोवंशों को पकड़कर वध के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन का पीछा किया। पुलिस को आता देख पिकअप चालक अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की तलाशी में इस पिकअप वाहन से 2 गौवंश (बैल) बरामद किए गए। मौके से जब्त किए गए पिकअप वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गो-तस्करी में शामिल फरार अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
https://ift.tt/Mu0tzlI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply