मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में भेड़ चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने 11 चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उन्हें रातभर बंधक बनाकर रखा। इस दौरान चोरों के पास से वाहन पर लदी 6 भेड़ें बरामद की गईं। मौके पर सादी वर्दी में मौजूद मड़िहान थाना पर तैनात सिपाही जितेंद्र की ग्रामीणों ने उस वक्त पिटाई कर दी। जब वह चोरों को पुलिस वाहन में बैठा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें चोरों का सरगना समझ कर पीट दिया। किसी प्रकार भीड़ से मुक्त कराकर उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया गया। इलाज के लिए भेजे जाने पर ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया। मौके पर पहुंचे एसपी नक्सल मनीष कुमार मिश्रा लोगों को समझाने में लगे हैं। जबकि ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर डटे हैं। मौके पर चार थाना मड़िहान पड़री, राजगढ़ एवं देहात कोतवाली की पुलिस के साथ ही सीओ शिखा भारती व उपजिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह मौजूद है । आक्रोशित ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना बीती रात सामने आई, जब दो वाहनों से गांव में घुसे चोर घर के बाहर बंधी भेड़ों को चुराने लगे। ग्रामीणों को भनक लगते ही उन्होंने शोर मचाया और चोर भागने लगे। पीछा करने पर 5 चोर बाइक से फरार हो गए, जबकि 11 चोरों को करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा गया। उन्हें रात लगभग 12:30 बजे काबू में कर लिया गया। क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में 1000 से अधिक भेड़ों की चोरी हो चुकी है। इन लगातार वारदातों से पशुपालक भयभीत और आक्रोशित थे। इसी आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने चोरों को घेरकर रातभर खुले आसमान के नीचे बंधक बनाए रखा। सुबह होते-होते दांती, कोटवा, सुखनई, कानी दरी, दाढ़ीराम, मालपुर, पंडरी, चांदलेवा और मड़िहान सहित आसपास के कई गांवों के लोग भी मौके पर जमा हो गए। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण पुलिस को शुरुआत में पीछे हटना पड़ा। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चोरों को अपनी हिरासत में लिया। आक्रोशित भीड़ उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी थी।
https://ift.tt/7GzT8dZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply