मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र की ओर से आए एक अज्ञात युवक ने सोमवार को शास्त्री सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने तलाश अभियान चलाया, लेकिन देर शाम अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक पुल पर रुका और देखते ही देखते गंगा नदी में कूद गया। घटना के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और शास्त्री सेतु पर भारी भीड़ जमा हो गई। इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नाविकों ने युवक की तलाश में गंगा नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की। काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और चील्ह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने स्थिति को संभाला और तलाश अभियान शुरू कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया। एसडीआरएफ ने नदी में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कई घंटों के प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। अंधेरा घिरने के कारण एसडीआरएफ टीम को देर शाम अपना अभियान स्थगित करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, प्रकाश की कमी और नदी के तेज बहाव के कारण तलाश में बाधाएं आईं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। कई राहगीरों ने युवक को नदी में कूदते देखा था, जिनकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि मंगलवार को पुनः तलाश अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही युवक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सूचना भेज दी गई है।
https://ift.tt/SDqJUId
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply