मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशगंज बाजार में एक युवती पर ब्लेड से हमला करने के मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार शाम को मशाल जुलूस के दौरान संकटमोचन पर भीड़ उग्र हो गई, जिसे पुलिस और महंत ने शांत कराया। मौके पर पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा ने लोगों से 72 घंटे का समय मांगा, जिस पर सहमति बनी। इस घटना पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, विहिप नेता दिवाकर और सपा नेता सतीश मिश्र सहित कई नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को 9 टीमें गठित मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है और लोगों को तस्वीरें दिखाकर जानकारी जुटा रही है। इस मामले में अब तक दो महिलाओं सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के मकान की नापजोख भी की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है। धर्म परिवर्तन से इनकार पर किया था हमला यह घटना 5 दिसंबर की रात गणेशगंज बाजार में हुई थी, जब धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर युवती पर घर में घुसकर ब्लेड से हमला किया गया। 6 दिसंबर को नगर विधायक पीड़िता के घर पहुंचे थे। 7 दिसंबर को एसपी सोमेन बर्मा ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसी दिन ईलू उर्फ इरशाद (पुत्र इसरार कंतित) और मो. राजू (पुत्र मो. बशीर, कचहरी वाराणसी) को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 8 दिसंबर को सात अन्य लोगों को पकड़ा। मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। सोमवार को हुए मशाल जुलूस का नेतृत्व जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने किया था, जहां प्रदर्शनकारियों को 3 दिन का मोहलत दिया गया।
https://ift.tt/VlwMmcq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply