मिर्जापुर में धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर युवती पर ब्लेड से हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। रविवार को गणेशगंज मोहल्ले के निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीड़िता के घर के पास धरना शुरू कर दिया। लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी हुई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी विवेक चावला मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। सीओ सिटी विवेक चावला ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपी के बहुत करीब है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं। यह घटना शुक्रवार रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज बाजार में हुई थी। आरोपी घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से हमला कर फरार हो गया था। युवती के गले और हाथ पर गंभीर चोटें आई थीं। उसे मंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ ही घंटों में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी।
https://ift.tt/5gat1z7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply