मिर्जापुर के महुवारिया स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को 53वीं मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ। ‘विकसित भविष्य एवं आत्मनिर्भर भारत के STEM’ विषय पर आधारित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जूनियर, सीनियर और अध्यापक संवर्ग के मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी मॉडलों का मूल्यांकन त्रि-सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। इस मंडल में डॉ. सत्यविजय कुमार, डॉ. कमलेश कुमार और केबीपीजी कॉलेज के डॉ. एस.एन. सिंह शामिल थे। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए जूनियर संवर्ग से अंकिता सिंह, अभिनव शुक्ला (गुरु नानक इंटर कॉलेज), यशवी केशरी (राजकीय हाईस्कूल आही), कार्तिक कुशवाहा (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज), कोमल गुप्ता (जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, गोपीगंज, भदोही), सुजीत (राजकीय हाईस्कूल कोठी, लालगंज) और दिव्यांश गुप्ता (राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी) का चयन किया गया है। सीनियर संवर्ग में सत्यम (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज), आदर्श मौर्य (श्री इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज) और अभयदीप तिवारी (विभूति नारायण इंटर कॉलेज, भदोही) का चयन हुआ। अध्यापक संवर्ग से श्री लक्ष्मण प्रसाद इंटर कॉलेज वीरभद्रपुर, भदोही के सत्येंद्र सिंह को चुना गया है। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित, उप प्रधानाचार्य जय सिंह, जिला विज्ञान क्लब प्रभारी सुशील कुमार पाण्डेय और प्रदर्शनी प्रभारी बृजेश कुमार यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमाशंकर ने किया। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, वाराणसी में किया जाएगा।
https://ift.tt/pwqMOLD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply