मिर्जापुर में भेड़ चोरी के शक में 11 लोग 9 घंटे बंधक, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में भेड़ चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने 11 लोगों को करीब नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने चोरों के साथ मौजूद एक बिना वर्दी के आरक्षी जितेंद्र की भी पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने पर मड़िहान के एसडीएम, सीओ और आठ थानों का पुलिस बल तैनात करना पड़ा। एसपी नक्सल मनीष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों की पिटाई में समोगरा निवासी चालक शंकर, सुनील (राजातालाब), कुन्नीं (देवखरा), रामबाबू (टेंगराही), बबलू (समोगरा), राजेश, नगीना, रमेश, लालमणि और धनंजय घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। पीड़ित पशुपालक प्रेम पाल की तहरीर पर 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वे चुनार लकड़ी लादने जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें रोककर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना तब शुरू हुई जब गांव में सेंध लगाते समय पड़ोसी अनिल की नजर संदिग्धों पर पड़ी। अनिल ने तुरंत प्रेम पाल और अन्य ग्रामीणों को मोबाइल से सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ लिया, जबकि छह अन्य आरोपी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से वाहन पर लदी छह भेड़ें भी बरामद की हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस न तो समय पर मुकदमा दर्ज करती है और न ही किसी मामले का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सुखनई सहित आसपास के गांवों को पड़री थाना क्षेत्र में शामिल किया जाए। ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के मौसम में मड़िहान थाना पहुंचने में करीब 65 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि पड़री थाना मात्र 12 किलोमीटर दूर है। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग की है।
https://ift.tt/Bm3YK2w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply