मिर्जापुर में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के 21 वयोवृद्ध पेंशनरों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इनमें पूर्व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के.पी. सिंह भी शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी पेंशनरों के दीर्घायु, स्वास्थ्य और सम्मानजनक जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों और पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और मुख्य कोषाधिकारी को उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोषणा की कि जो वयोवृद्ध पेंशनर चलने-फिरने में असमर्थ हैं या कोषागार तक आने में असुविधा महसूस करते हैं, उनके जीवित प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए कोषागार से जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी उनके घर जाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि पेंशनरों को सम्मानजनक और सरल प्रक्रिया से सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि पेंशनर अपने जीवित प्रमाण पत्र और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए वॉट्सऐप नंबर 8765923824, 8765923825 और 8765923826 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर पेंशनरों को समाधान से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, कोषाधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा), कमांडेंट होमगार्ड, जिले के विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी/कार्यालयाध्यक्ष और पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। पेंशनर संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों, जिनमें राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी और पूर्व प्राचार्य जुबली कॉलेज राजेन्द्र तिवारी शामिल थे, ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न नीतिगत समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
https://ift.tt/9V2oUEh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply