मिर्जापुर में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे 13 गौवंशों को सकुशल बरामद किया है। यह मुठभेड़ मड़िहान और राजगढ़ थाना क्षेत्रों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भावां–सेमरी जंगल के रास्ते पैदल गौवंशों को बिहार ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर की पहचान सप्पू नट पुत्र नबी रसूल, निवासी देवरी कलां, थाना मड़िहान, उम्र लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई है। उसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 13 गौवंशों को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। थाना राजगढ़ पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सप्पू नट के खिलाफ गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आयुध अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। सीओ शिखा भारती ने बताया कि गौ-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
https://ift.tt/dM37zFR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply