मिर्जापुर पुलिस ने महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जनपद में दुष्कर्म और छेड़खानी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहला मामला थाना अदलहाट क्षेत्र का है। 5 फरवरी को एक महिला ने थाना अदलहाट में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक नामजद आरोपी ने उसे खाने में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह मामला थाना चुनार पुलिस के संज्ञान में आया। क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में सोमवार को उप-निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋषभ अहीर (पुत्र प्यारेलाल, निवासी नया फला, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान) को राबर्ट्सगंज तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा मामला थाना जिगना क्षेत्र से संबंधित है। 21 दिसंबर 2025 को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक नामजद युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जिगना पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान उप-निरीक्षक दिवाकर मिश्रा और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष तिवारी उर्फ मोनू (पुत्र रमाशंकर तिवारी, निवासी चेहरा) को पाली रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों मामलों में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। पीड़िताओं को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है।
https://ift.tt/9Z7jmBz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply