मिर्जापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टेकौर मोहल्ले के बूढ़ेनाथ मंदिर के पास दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रही, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रमेश की मां के तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान हुई। कार्यक्रम के बीच कुछ लोग कथित तौर पर जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान आकाश सोनकर नामक युवक ने जुआ खेल रहे लोगों से करीब 10 हजार रुपए छीनने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर हिंसक झड़प में बदल गई। आधे घंटे तक सड़क पर चला बवाल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा इतना बढ़ गया कि करीब आधे घंटे तक सड़क पर मारपीट होती रही। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के इस्तेमाल से इलाके में दहशत फैल गई। बाजार में अफरा-तफरी मच गई, दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दीं, जबकि राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में मादक पदार्थों के बड़े तस्कर से जुड़े कुछ लोगों ने भी जमकर उत्पात मचाया। हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के सामने भी नहीं थमा झगड़ा सूचना मिलने पर चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के लोग भिड़ते रहे। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त बल बुलाया गया, तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका। 8 हिरासत में, सख्त कार्रवाई का भरोसा चुनार कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
https://ift.tt/tIMY7rp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply