मिर्जापुर के लालडिग्गी मार्ग पर उत्तर प्रदेश जल निगम की लापरवाही से खोदा गया गड्ढा अब गंभीर समस्या बन गया है। सीवर पाइपलाइन बिछाने के लिए छह माह पहले खोदा गया यह गड्ढा लगातार पानी के रिसाव के कारण आसपास के भवनों और व्यापार के लिए खतरा पैदा कर रहा है। आचमन रेस्टोरेंट के सामने स्थित यह गड्ढा गुरुवार को जल निगम द्वारा गाटर हटाकर बालू से अस्थायी रूप से भरा गया था। हालांकि, शुक्रवार सुबह पानी के निरंतर रिसाव के कारण जमीन फिर से धंस गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
तीन तस्वीरों में देखिए अव्यवस्था… पानी के रिसाव से आसपास की मिट्टी लगातार बैठ रही है, जिससे सड़क के साथ-साथ समीप स्थित भवनों की नींव भी कमजोर हो रही है। आचमन रेस्टोरेंट की सीढ़ी गड्ढे में समा गई है, जिससे दो मंजिला रेस्टोरेंट के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने समय रहते ठोस कार्रवाई की मांग की है। लालडिग्गी मार्ग पर कई स्थानों पर 10 से 15 फीट तक सड़क किनारे गहरी खुदाई की गई है। इससे राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले छह माह से दुकानों के सामने आवागमन बाधित होने के कारण व्यापार लगभग ठप पड़ा है। दुकानदारों का कहना है कि आमदनी बंद होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल निगम के अधिकारी पानी के स्रोत का पता लगाकर उसे बंद करने के बजाय केवल मिट्टी और बालू डालकर गड्ढा भरने का दिखावटी प्रयास कर रहे हैं। नगरवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल पानी के स्रोत को बंद करने और तकनीकी रूप से मजबूत मरम्मत कराने की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे से पहले जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/HExDlA0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply