मिर्जापुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। यह घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़िया जंगल में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित गौ तस्कर जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस टीम के पहुंचने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जमालपुर निवासी संजय भारती के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी संजय भारती को तुरंत पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। पुलिस ने मौके से एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जनपद में अपराधियों और गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 20 दिसंबर को मड़िहान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 10 गोवंशों को बरामद किया था। उस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए फरार होने की कोशिश की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ शिखा भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय भारती का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मिर्जापुर और चंदौली जनपदों में कई मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
https://ift.tt/ceowNlK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply