DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर में अवैध खनन पर कार्रवाई, 17 वाहन जब्त:विभाग ने मौके पर 6.68 लाख रुपए वसूले

मिर्जापुर में अवैध उपखनिज खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह ने शनिवार रात अभियान चलाया। इस दौरान 17 वाहनों पर ऑनलाइन चालान करते हुए मौके पर 6,68,400 रुपए की वसूली की गई। अभियान के तहत पकड़े गए 6 वाहनों को मंडी समिति और अदलहाट थाने की सुपुर्दगी में दिया गया है। इन वाहनों से लगभग 4.50 लाख रुपए की वसूली की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त, ओवरलोड परिवहन में शामिल वाहनों के प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट मालिकों पर प्रति वाहन 5 लाख रुपए के दंड की कार्रवाई भी की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर तक, विभाग ने कुल 1935 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 954.07 लाख रुपए की शास्ति वसूल की है। अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 2 मामलों में परिवाद भी दायर किया गया है। शासनादेश के अनुसार, किसान निजी उपयोग के लिए 100 घनमीटर मिट्टी के वैध खनन हेतु upminemitra.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। खनन विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी पट्टाधारक, वाहन स्वामी या क्रेशर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन और ओवरलोड के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


https://ift.tt/23Wedqk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *