मिर्जापुर के आयुक्त सभागार में गुरुवार को मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके अधिकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी संस्कृति को बनाए रखने में अल्पसंख्यक समुदाय की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। राजेश प्रकाश ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं से समानता, न्याय और समावेश की संवैधानिक प्रतिबद्धता मजबूत होती है। मंडलायुक्त ने आगे कहा कि भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है, जहाँ विभिन्न धर्म, भाषा और संस्कृति के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं। यही भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी विकास की पहचान है। उन्होंने सभी से देश की अखण्डता और एकता को बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वक्फ सम्पत्तियों के पंजीकरण की प्रगति पर भी चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण को पोर्टल पर अनिवार्य किया गया है, जिससे विवादों के निस्तारण में सहायता मिल रही है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण 6 जून 2026 तक किया जाना है। विंध्याचल मंडल में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की स्थिति भी बताई गई। मिर्जापुर में 704 के सापेक्ष 448, भदोही में 446 के सापेक्ष 324 तथा सोनभद्र में 171 के सापेक्ष 99 वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। कुल 1321 के सापेक्ष 871 वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण किया गया है। कार्यक्रम में अरबिया मदरसा के प्राचार्य नजम अली सहित अल्पसंख्यक समुदाय के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/CWSVNjP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply