मिर्जापुर में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह का समापन गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मुख्य अतिथि, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी विशिष्ट अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने अटल जी के राजनीतिक जीवन, राष्ट्रनिष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों और ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रकाश डाला, साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। सुशासन सप्ताह के तहत जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों में निबंध, भाषण और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज, कोलना (चुनार) की कक्षा 12 की छात्रा काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा मानसी कसेरा द्वितीय और रामसूरत मालती इंटर कॉलेज, राजगढ़ की कक्षा 12 की छात्रा सौम्या मौर्या तृतीय स्थान पर रहीं। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विशाल हृदय के धनी, सर्वप्रिय नेता और सुशासन के प्रतीक थे। उन्होंने बताया कि अटल जी विपक्ष के नेताओं में भी समान रूप से सम्मानित थे। विधायक ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पहली बार हिंदी में भाषण देकर भारत की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के उनके योगदान का भी उल्लेख किया। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और अटल जी की कविताओं का पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम द्वारा अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, महेंद्र सोनकर, जे.पी. पांडेय, सभासद अलंकार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/IwL5QER
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply