मिर्जापुर में चुनार पुलिस ने गौ-तस्करी के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी में संगठित अपराधों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, 20 दिसंबर को चुनार पुलिस ने गौ-तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया था। उस दिन पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 20 गोवंश बरामद किए थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस ने एक गौ-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड, थाना करमा, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। इस घटना के संबंध में थाना चुनार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। मंगलवार को उप-निरीक्षक प्रवीण कुमार राय के नेतृत्व में चुनार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर वांछित आरोपी रामचंदर पुत्र लालता निवासी कूबाखुर्द, थाना चुनार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौ-तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होने और पुलिस की सतर्कता का संदेश जाने की बात कही गई है।
https://ift.tt/pMVynEl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply