मिर्जापुर पुलिस ने नाबालिगों के अपहरण से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मामले में अपहृत नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे मामले में नाबालिग की तलाश जारी है। पहला मामला कछवां थाना क्षेत्र का है, जहां 3 जून 2025 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया गया और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 10 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कटका ओवरब्रिज के पास से नामजद आरोपी शिवराज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। शिवराज विश्वकर्मा औराई (भदोही) के कुन्बीपुर लोहराबारी का निवासी है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दूसरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र से संबंधित है, जहां 30 नवंबर को एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था।ॉ सीओ (ऑपरेशन) के नेतृत्व में गठित टीम ने बेदौली तिराहा, प्राथमिक विद्यालय के पास से आरोपी राजबाबू उर्फ बबुआन को गिरफ्तार किया। राजबाबू मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई का निवासी है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/sFeTC3l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply