मिर्जापुर डीएम पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को विंध्याचल धाम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों का गहन जायजा लिया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पुरानी वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग, परिक्रमा पथ, न्यू वीआईपी मुख्य गेट और कोतवाली मार्ग मुख्य गेट सहित पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने प्रत्येक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों से वर्तमान सुरक्षा तंत्र पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ‘हाई अलर्ट’ पर रखने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मी अपने-अपने प्वाइंट पर पूरी सतर्कता से ड्यूटी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना दें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा अन्य सभी सुरक्षा उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों। परिक्रमा पथ और वीआईपी मार्ग पर भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह और डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संभावित बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/Mbd9VF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply