DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न:अभयराज अध्यक्ष और जंग बहादुर सचिव पद पर विजई

मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। अध्यक्ष पद पर अभयराज सिंह ने जीत दर्ज की। जबकि जंग बहादुर सिंह सचिव निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच उत्साह का माहौल देखा गया। अध्यक्ष पद के लिए अभयराज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमाकांत पांडेय को 72 मतों के अंतर से हराया। अभयराज सिंह को कुल 740 वोट मिले, जबकि उमाकांत पांडेय को 668 मत प्राप्त हुए। तीसरे उम्मीदवार संजय मालवीय को 504 वोट मिले। सचिव पद पर जंग बहादुर सिंह ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की। उन्हें 880 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गणेश तिवारी को 672 वोट मिले। परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभयराज सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बार एसोसिएशन को एकजुट रखेंगे और अधिवक्ता हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, कचहरी परिसर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और न्यायिक कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए। अजय श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश अग्रहरि उपसचिव पुस्तकालय, नीरज तिवारी उपसचिव प्रकाशन, इरशाद अहमद ऑडिटर और दिलीप कुमार पांडेय उपसचिव प्रशासन पद पर निर्वाचित हुए। चुनावी प्रक्रिया के तहत सोमवार को टेंडर वोटिंग हुई थी, जिसमें 484 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मंगलवार को आम मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में कुल 2162 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। वरिष्ठ अधिवक्ताओं रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र सर्राफ, सोमेश्वर मिश्र, रामेश्वर सिंह और संजय सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।


https://ift.tt/SsWNxh4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *