मिर्जापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहराकला में मंगलवार को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 11 की छात्रा जान्हवी यादव ने प्रधानमंत्री और कक्षा 9 की छात्रा दिव्यांशी ने सभापति की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्रीराम सिंह, अनामिका भारतीय, ए.के. त्रिपाठी और वेद प्रकाश मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य श्रीराम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राएं संसद की कार्यप्रणाली और मताधिकार के महत्व को समझ सकेंगे। यूथ पार्लियामेंट में छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएं उत्साहपूर्वक निभाईं। जान्हवी यादव ने प्रधानमंत्री और दिव्यांशी ने सभापति की भूमिका निभाई, जबकि कक्षा 11 की छात्रा गुड़िया सोनकर ने विपक्ष की नेता का दायित्व संभाला। विद्यालय के 50 से अधिक छात्रों ने सांसद के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए। आयोजन का संचालन संजय यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एके त्रिपाठी, अनामिका भारतीय, वेद प्रकाश मिश्र, विपिन सिंह, नईम, श्यामजीत, संजय यादव, कमलेश, एम.के. बरनवाल, रामलखन, उमेश, स्वेक्षा, स्वेता, आनंद शालिनी, राकेश, नीरज, श्रीप्रकाश, नित्याशा, विभा, बबीता सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OZK1n78
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply