माघ मेला 2026 की तैयारियों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही की संभावना को देखते हुए किया गया। एसएसपी ने बथुआ तिराहा, नटवां तिराहा, शास्त्री ब्रिज कोतवाली कटरा और चील्ह चौराहा सहित पूरे मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को हर हाल में सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य माघ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। पुलिस प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में मार्गों पर बैरिकेडिंग, संकेतक बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा तैनाती की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
https://ift.tt/l29VTmB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply