ललितपुर में गुरुवार को मध्यान्ह भोजन में एक छात्र के रोटी मांगने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से पीट दिया। जब ग्रामीणों और अभिभावकों ने इसका विरोध किया, तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मामला बिरधा विकास खंड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय निबऊआ का है। घटना के दौरान ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने और अभिभावकों से अमर्यादित भाषा में बात करते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रणवीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है तथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बीएसए रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में एक छात्र द्वारा मिड-डे मील में रोटी मांगने पर प्रधानाध्यापक ने उसे डंडे से पीटा। इसके अलावा, शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों से भी प्रधानाध्यापक ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ है। वहीं प्रधानाध्यापक के निलंबन अवधि के दौरान संबंधित अध्यापक को ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरधा से संबद्ध किया गया है। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए ने कहा कि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के खिलाफ कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/pqDahlO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply