जालौन के अकबरपुर इटौरा क्षेत्र में सोमवार को प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर सीज कर दिया गया। प्रशासन को ग्राम निवासी श्रीराम के खेत में बिना अनुमति मिट्टी खनन की शिकायत मिली थी। सूचना मिलते ही एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और अकबरपुर इटौरा चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा को टीम के साथ मौके पर भेजा। मौके पर अधिकारियों ने पाया कि खेत में जेसीबी मशीन से मिट्टी काटी जा रही थी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिट्टी से भरी खड़ी थीं। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन और तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर सीज कर दिया। खनन स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति खेतों से मिट्टी निकालना पूरी तरह अवैध है। प्रशासन ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि कृषि भूमि को भी प्रभावित करता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर अब सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि अवैध खनन में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/n8OSR34
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply