इटावा व आसपास के जिलों में तेजी से बढ़ रहे मिट्टी के अवैध खनन और परिवहन का मुद्दा गुरुवार को संसद में जोरदार तरीके से उठा। समाजवादी पार्टी के इटावा लोकसभा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने सदन में कहा कि जिले में अनियंत्रित अवैध खनन से न सिर्फ प्राकृतिक असंतुलन बढ़ रहा है, बल्कि सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। सांसद दोहरे ने कहा कि जिले में मिट्टी माफिया लगातार सक्रिय हैं और व्यवस्थित तरीके से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई बार शिकायतें भेजने के बावजूद आज तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। सांसद ने विशेष रूप से शहर के सुमेर सिंह गेस्ट हाउस के पास स्थित विशाल मिट्टी के पहाड़ को अवैध रूप से काटकर प्लॉटिंग किए जाने की घटना का भी जिक्र किया। यह वही स्थान है जिसका वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया था। वीडियो जारी करते हुए उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे कि इटावा में अवैध खनन माफियाओं को खुली छूट दे दी गई है। जिले की खूबसूरती बर्बाद कर रहे हैं माफिया सदन में बोलते हुए सांसद जितेन्द्र दोहरे ने कहा, अवैध मिट्टी खनन और उसके परिवहन से पूरे जिले की सड़कें टूट चुकी हैं। हमारे इटावा की खूबसूरती और प्राकृतिक संरचना मिट्टी माफियाओं के कारण बर्बाद हो रही है। प्रशासन की मौन भूमिका बड़े सवाल खड़े करती है। कार्रवाई की मांग तेज, प्रशासन अब भी चुप हालांकि इस मामले पर लगातार शिकायतें और सोशल मीडिया में उठे सवालों के बावजूद आरोपियों पर अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के चलते सपा सांसद ने संसद में दोबारा यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप और कठोर कार्रवाई की मांग की।
https://ift.tt/ymLldcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply