राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय अहम बैठक आज से अयोध्या में शुरू हो गई है। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। राम मंदिर निर्माण कार्य के लगभग पूर्ण होने के बाद अब श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने पर फोकस किया जा रहा है। खासतौर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को लेकर आज की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार घोष भी शामिल होंगे। नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मार्च 2026 तक राम मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कार्यदायी संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी द्वारा किए जा रहे सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा के भीतर पूरे होंगे। जो निर्माण कार्य अब तक पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। अयोध्या में बनेगा अत्याधुनिक 300 बेड का कैंसर अस्पताल नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि बैठक में अयोध्या में प्रस्तावित 300 बेड के आधुनिक अस्पताल और टाटा फाउंडेशन द्वारा बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल के निर्माण को लेकर भी अहम फैसले लिए जाएंगे। इन परियोजनाओं से न सिर्फ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को, बल्कि अयोध्या के स्थानीय नागरिकों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि शहीद कारसेवकों की स्मृति में बन रहे हुतात्मा स्मारक इसके अलावा राम मंदिर परिसर में शहीद कारसेवकों की स्मृति में बन रहे हुतात्मा स्मारक, यात्रियों के लिए सामान रखने के हॉल और पुराने अस्थायी मंदिर, जहां पहले रामलला विराजमान थे, उसके निर्माण कार्य को भी मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
https://ift.tt/NI1kiap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply