राम मंदिर परिसर के निर्माण कार्य मार्च 2026 तक होंगे पूर्ण निर्माण समिति की बैठक दूसरे दिन भी जारी, अस्पताल अपग्रेडेशन से लेकर कैंसर केयर तक पर फोकस श्रीराम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं की पूर्णता और भवनों के हैंडओवर को लेकर भवन निर्माण समिति की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि राम मंदिर परिसर के अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। अब इन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी से जुड़े सभी कार्य मार्च 2026 तक पूरे कर लिए जाएंगे। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अस्थायी मंदिर के स्मारक और हुतात्मा कारसेवकों की स्मृति में निर्माणाधीन स्तंभ का कार्य भी मार्च 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। सोमवार को बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने अयोध्या के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि अब रामनगरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक और सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रीराम अस्पताल का बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। 300 बेड के अस्पताल निर्माण का टेंडर इसके अलावा अयोध्या में 300 बेड के नए सरकारी अस्पताल के निर्माण की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है। एएसआई की अंतिम स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ट्रस्ट 8 एकड़ भूमि पर बनेगा अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल निजी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। मोदी कैंसर केयर ट्रस्ट 8 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाएगा, जो हब-स्पोक मॉडल पर आधारित होगा। वहीं, राम कथा संग्रहालय में आईआईटी मद्रास के सहयोग से हनुमान जी की डिजिटल गैलरी विकसित की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को तकनीक के माध्यम से नया अनुभव मिलेगा।
https://ift.tt/UnsMC4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply