महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित चन्दन चाफी गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। चन्दन चाफी गांव के निवासी युवक का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के कारण कुछ दिन पहले उनके बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई थी। इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर और गांव में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पनियरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, मृतक की बहन की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/6XoObQI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply