DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

माफिया अतीक के कार्यालय क्षेत्र में पुलिस का ऑपरेशन:चकिया में पुलिस की कड़ी निगरानी, संदिग्धों की तलाशी से क्षेत्र में खलबली

प्रयागराज में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर शहरभर में देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। खासतौर पर पुराने शहर के इलाकों में पुलिस की गतिविधि काफी बढ़ी हुई दिखी। इसी कड़ी में खुलदाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित पुराने, खंडहरनुमा कार्यालय के पास व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। खुलदाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह और उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस फ़ोर्स के साथ दर्जनों वाहनों की चेकिंग की। पुलिस ने केवल वाहन ही नहीं, बल्कि संदिग्ध लोगों और उनके सामान की तलाशी भी ली। इस दौरान कार्यालय के आस-पास बैठे लोगों से पूछताछ की गई और उन्हें आवश्यक चेतावनियाँ देकर छोड़ दिया गया। पुलिस की इस अचानक मौजूदगी से मोहल्लेवासियों में हल्की दहशत भी देखी गई। आसपास के कई लोगों को यह आशंका हुई कि कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन या बमबाज गुड्डू मुस्लिम से जुड़े किसी इनपुट पर पुलिस रेड तो नहीं कर रही। कुछ समय तक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ भी होती रहीं। हालांकि, इन सभी अटकलों पर रोक लगाते हुए खुलदाबाद इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई विशेष इनपुट नहीं है और न ही किसी खास व्यक्ति की तलाश में पुलिस यहां पहुंची थी। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक नियमित प्रक्रिया के तहत चलाया गया, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बनी रहे और कोई भी अवांछित गतिविधि पनपने न पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर ऐसे ऑपरेशन करती रहती है, खासकर उन इलाकों में जहां अपराधियों की पूर्व गतिविधियाँ रही हों। इससे एक तरफ आम नागरिकों में भरोसा बढ़ता है, वहीं संभावित असामाजिक तत्वों पर भी दबाव कायम रहता है। चेकिंग के दौरान पुलिस फ़ोर्स का भारी जमावड़ा देखकर आम लोग कुछ देर के लिए सहमे जरूर, लेकिन बाद में उन्हें राहत मिली कि यह एक सामान्य सुरक्षा जांच थी।


https://ift.tt/ojJg6GM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *