सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से ₹1.69 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक दोस्त ने रिचार्ज के बहाने उसके बैंक खाते से पैसे निकाले और फरार हो गया। रामपुर गांव निवासी कुंवर सिंह मानसिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कई सालों की मेहनत-मजदूरी से ₹1,61,000 अपने बैंक खाते में जमा किए थे। इसके अतिरिक्त, उनसे ₹8,000 नकद भी लिए गए, जिससे कुल धोखाधड़ी की रकम ₹1,69,000 हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, गांव के ही शिवभूषण सिंह ने कुंवर सिंह से दोस्ती की। उसने कुंवर सिंह का मोबाइल फोन लेकर रिचार्ज करने का बहाना बनाया। धोखे से उनके यूपीआई (UPI) पिन का उपयोग करके शिवभूषण ने ₹1,61,000 अपने खाते में भेज दिए। पैसे निकालने के बाद आरोपी ने सभी लेनदेन के एसएमएस भी मिटा दिए। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कुंवर सिंह के बड़े भाई सूरज कुमार सिंह घर आए और घरेलू कार्यों के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ी। पूछने पर कुंवर सिंह ने बताया शिवभूषण सिंह उनका मोबाइल लेकर बात करते-करते दूर चले जाते थे। पैसे अपने खाते में भेज देते थे। जब कुंवर सिंह को इस बात का आभास हुआ, तो आरोपी शिवभूषण सिंह ने उन्हें धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी को बताया तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस धमकी के बाद कुंवर सिंह डर गए और उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद आरोपी शिवभूषण सिंह अपने घर से फरार हो गया है। सूरज कुमार सिंह ने धम्मौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यूपीआई के माध्यम से निकाली गई धनराशि से संबंधित तीन बैंकों का विवरण भी संलग्न किया। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई और कुंवर सिंह की धनराशि वापस दिलवाने की मांग की। एसओ अंजू मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/9Ul4HCD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply