अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र की कृष्ण टोला निवासी साधना वर्मा (55) की गुरुवार तड़के हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह लोधा ब्लॉक के गांव सदलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थीं। उनकी मौत के बाद परिजन ने स्कूल की सहायक अध्यापिका पर प्रताड़ना और मानसिक तनाव देने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद बीएसए ने सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। सहायक अध्यापिका पर प्रताड़ित करने का आरोप चेतन वर्मा ने बताया कि उनकी मां को मानसिक रूप से तनाव दिया जा रहा था। उनका आरोप है कि सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी बहुत परेशान करती थीं। वह सहायक अध्यापक होते हुए भी जबरन स्कूल का चार्ज लेना चाहती थीं और अपनी आईडी से स्कूल की मदों में आने वाले रुपयों को निकालने का दबाव बनाती थीं। सरकारी धन में गड़बड़ी को भी आरोप चेतन वर्मा का आरोप है कि सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी आए दिन स्कूल की मद में आने वाली धनराशि में गड़बड़ी का आरोप लगाती थीं। सहायक अध्यापिका की बातों से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं। जबकि किसी भी काम में उनकी मां के ही पैसे अधिक खर्च होते थे। इसके अलावा कुछ काम सभी शिक्षकों ने मिलकर भी कराए थे, इसके लिए भी वह लोग उनकी मां एमडीएम से रुपये निकालने का दबाव डालते थे। स्कूल के गेट का ताला लगाकर प्रधानाध्यापिका को रोका पांच महीने से सैलरी न मिलने से भी साधना वर्मा परेशान थीं। 18 मार्च से ही उनकी सैलरी रोक दी गई थी। चेतन का कहना है कि 18 मार्च को साधना वर्मा स्कूल करीब 15 मिनट देरी से पहुंची थीं। इस पर सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी और एक अन्य ने स्कूल के गेट का ताला बंदकर उन्हें अंदर आने से रोक दिया था। निरीक्षण में बंद मिला स्कूल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण पर पहुंचे और स्कूल बंद मिला। इसके बाद साधना वर्मा सहित सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। चेतन ने आरोप लगाया कि लगातार पांच महीने वेतन न मिलने और सहायक अध्यापिका के आरोप-प्रत्यारोप की वजह से मां मानसिक रूप से टूट गई थीं। बीते कुछ समय से उन्हें हृदय संबंधी समस्या भी बढ़ती जा रही थी। बुधवार रात उन्होंने बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की। परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनकी मौत हो गई। बीएसए ने की कार्रवाई बीएसए डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि मार्च में स्कूल बंद मिलने पर सभी शिक्षकों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। बाद में सितंबर में वेतन जारी भी कर दिया था। साधना वर्मा ने तो एरियर के लिए भी आवेदन कर दिया था। वहीं, प्रताड़ित करने के आरोप पर सहायक अध्यापिका पूजा चौधरी को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/NtD5yTm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply