अमरोहा में 23 दिन के मासूम की मां-पिता के बीच सोते हुए दबकर मौत हो गई। माता-पिता ने तुरंत बच्चे को हिलाया, डुलाया, लेकिन हरकत न होने पर आनन-फानन उसे सीएचसी गजरौला ले गए। जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। गहरी नींद में, जाने-अनजाने में दोनों में से किसी की करवट का दबाव पड़ा और मासूम का दम घुट गया। मां-बाप दहाड़ मारकर रोने लगे। अस्पताल परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे की गलती से नवजात के दबने और मौत होने का आरोप लगाते हुए लड़ने-झगड़ना लगे। परिवार के लोगों और अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर दोनों को शांत कराया। दोनों कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। इसके बाद दोनों घर को लौट गए। दोनों की शादी के चार साल के बाद इकलौता बेटा था। मामला गजरौला थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव का है। जानिए पूरा मामला सिहाली जागीर गांव के रहने वाले सद्दाम ने चार साल पहले सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बच्चे को मृत घोषित किया। बच्चा दम घुटने से ही मारा गया था। डॉक्टर ने बताया कि सर्दी और एक ही बिस्तर पर सोने जैसी परिस्थितियों में नवजात बच्चों के लिए यह खतरा बढ़ जाता है। पति-पत्नी में झगड़ा मासूम की मौत की पुष्टि होते ही दंपती आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। परिजन और अन्य लोग किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर सके। इसके बाद परिवार गमगीन होकर घर लौट गया। क्षेत्र के लोगों ने इस दर्दनाक घटना को सुनकर गहरा दुख व्यक्त किया। यह शादी के चार साल बाद उनका पहला बच्चा था। माता-पिता अपनी किस्मत को कोस रहे हैं, और घर में मातम पसरा हुआ है। मां बार-बार बच्चे के कपड़े और खिलौने देखकर फूट-फूटकर रो रही है। कानूनी कार्रवाई नहीं चिकित्सक ने बताया कि परिजनों ने इस घटना में किसी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतें। इस मार्मिक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। दंपती अब एक-दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसकी गलती से उनका पहला लाल हमेशा के लिए चला गया। ————————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- मेरे बेटे को उठा दो मुझे बात करनी है:मथुरा सड़क हादसे में मारे गए तीनों दोस्तों का शव घर पहुंचा, भाई बोला- मुझे धोखा दिया मेरा भाई मुझे अकेला छोड़कर चला गया। उसने मुझे धोखा दिया है। उसके लिए शादी के रिश्ते आ रहे थे। लड़कियों की फोटो दिखाने पर कहता था- भइया अभी कोई पसंद नहीं रहा है। अपनी भाभी से कहता- भाभी कोई लड़की अच्छी नही लग रही। ये कहना है मथुरा हादसे में जान गंवाने वाले तीन में से एक दोस्त निकुंज के भाई का। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/qswDR4C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply