कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य विश्वविजय सिंह ने अपने माता-पिता की 23वीं पुण्यतिथि पर एक निशुल्क एंबुलेंस समाज को समर्पित की है। उन्होंने यह कदम क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण होने वाली मौतों को देखते हुए उठाया है। यह समर्पण समारोह खड्डा तहसील के बरवा रतनपुर गांव के बगरी टोला में आयोजित किया गया। विश्वविजय सिंह ने अपनी माता निर्मला देवी और पिता राजकिशोर सिंह की स्मृति में यह एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवी और विभागीय लोगों को भी सम्मानित किया।विश्वविजय सिंह ने बताया कि उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से उनके क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण कई लोगों की जान चली गई थी। इसी स्थिति से चिंतित होकर उन्होंने माता-पिता की पुण्यतिथि पर यह एंबुलेंस समर्पित करने का निर्णय लिया।कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्र के डॉक्टर, पत्रकार, सेना के जवान, पुलिसकर्मी, मेधावी टॉपर छात्र और सफाई कर्मियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस पुण्यतिथि समारोह में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, भानु राव, पप्पू राव, अजय जायसवाल, व्यास मिश्रा, सोनू तिवारी, विकास सिंह, सोनू राव, विशाल सिंह, आदर्श उपाध्याय, फखरुद्दीन, मिस्टर खां, अतुल राव, राजकुमार उर्फ पल्लू शाही, जाकिर अंसारी, मनोज सिंह, नूर आलम, गौरव, मोहम्मद अली, अनुराग राव सहित सपा और अन्य पार्टियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/fSaeKp7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply