ललितपुर। जिले के माताटीला बांध में 50 करोड़ की लागत से 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पैनल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। कंपनी ने साइट निरीक्षण पूरा कर लिया है और परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। यह मॉडल इसलिए खास है क्योंकि सोलर पैनल जमीन के बजाय पानी पर तैरेंगे। पारंपरिक सोलर प्लांट लगाने के लिए बड़ी मात्रा में भूमि की आवश्यकता होती है, लेकिन जिले में पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है। कई कंपनियां भूमि की मांग कर चुकी हैं, जबकि किसानों से भूमि खरीदने पर लागत तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में फ्लोटिंग प्लांट मॉडल इस समस्या का समाधान माना जा रहा है। 14 बांध वाला जिला बन सकता है सौर ऊर्जा का हब ललितपुर में कुल 14 बांध मौजूद हैं। अगर माताटीला बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट सफल रहा, तो जिले में अन्य बांधों पर भी ऐसे प्रोजेक्ट लगने का रास्ता खुलेगा। इससे ललितपुर सौर ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बन सकता है और जिले में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन ने शासन को भेजा प्रस्ताव उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल ने बताया कि 10 मेगावाट क्षमता वाले फ्लोटिंग सोलर प्लांट का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू कराया जाएगा।
https://ift.tt/DxreVo2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply