प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं की सेहत का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। इस संबंध में ‘दैनिक भास्कर एप’ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी से विशेष बातचीत हुई। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। CMO डॉ. एके तिवारी ने बताया, माघ मेले में 2 बड़े अस्पताल 20-20 के बेड बनाए गए हैं, जिसका नाम त्रिवेणी और गंगा रखा गया है। त्रिवेणी अस्पताल सेक्टर 2 में है जबकि गंगा सेक्टर चार में है। यहां इलाज संबंधित पूरी तैयारी है। यह 24 घंटे संचालित होगा। इसी तरह 75 डाॅक्टर्स और 250 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टॉफ मेले में लगाए गए हैं। इसके अलावा 12 छोटे अस्पताल बनाए गए हैं जहां प्राथमिक इलाज की व्यवस्था होगी। यह सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। स्नान पर्व के दिनों में लगातार 48 घंटे यह छोटे अस्पताल संचालित होंगे। 50 एंबुलेंस हायर किया। बाकी 30 एंबुलेंस और हैं यानी कुल 80 एंबुलेंस मेले में अलग अलग सेक्टरों में लगाई गई हैं। 24 घंटे स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं जारी रहेंगी। पिछले माघ मेले में 30 एंबुलेंस लगाई गई थीं लेकिन इस बार 80 एंबुलेंस लगाई गई हैं। इतनी एंबुलेंस कभी माघ मेले में नहीं लगाई गई थीं। 14 प्राइवेट अस्पताल मेले के लिए तैयार CMO ने बताया कि माघ मेले के लिए मेला क्षेत्र के आसपास के 14 प्राइवेट अस्पतालों को भी तैयार किया गया है। यह इमरजेंसी के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इसमें 123 बेड माघ मेले के लिए रिजर्व में रखे गए हैं। इसमें विनीता हास्पिटल, फाफामऊ, प्राची हास्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल, कमला हॉस्पिटल, संगम हॉस्पिटल, आद्या हॉस्पिटल, जहांगीर हॉस्पिटल, हयात हॉस्पिटल, सरदार पटेल हॉस्पिटल, एमके केसरवानी हॉस्पिटल, शिखा हॉस्पिटल व पार्वती हॉस्पिटल शामिल हैं।
https://ift.tt/KFLAhtI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply