प्रयागराज के माघ मेले में करीब 10 दिन शेष बचे हैं। तीन जनवरी यानी पौष पूर्णिमा से माघ मेले की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में तैयारियां अभी अधूरी है। यदि मेन संगम नोज की बात की जाए तो यहां अभी जमीन समतलीकरण कार्य तक नहीं हो पाया है। जेसीबी लगाकर कार्य कराया जा रहा है। यही स्थिति बिजली विभाग का भी है। संगम नोज पर बिजली का कार्य चल रहा है। वहीं अभी साधु संत जमीन आवंटन के लिए ही आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अफसर भले ही 90% कार्य पूरा करने का दावा कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि यदि इसी गति से काम चलता रहा तो तीन जनवरी तक कार्य पूरा संभव नहीं हो पाएगा। जबकि पिछले महीने जब मुख्यमंत्री यहां मेला कार्याें के लिए समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे उन्होंने 15 दिसंबर तक ही काम पूरा करने का निर्देश सभी विभागों को दिया था। अभी जमीन आवंटन के लिए लगा रहे चक्कर स्थिति यह है कि मेला प्राधिकारण कार्यलय में बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के लोग व साधु संत अभी जमीन आवंटन के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिन्हें जमीन मिल गई है वह सुविधा पाने के लिए अफसरों के पास पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड पीठाधीश्वर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीकृष्णाचार्य जी महाराज को शिविर लगाने के लिए जमीन आवंटित नहीं किया था। इस पर आचार्य गोपाल महराज के नेतृत्व में सोमवार को बडी संख्या में शिष्यों ने मेला प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया था। मेला प्रशासन के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। कहा गया कि अभी तक उन्हें भूमिका आवंटन नहीं किया गया है। 800 हेक्टेयर में बसेगा माघ मेला वर्ष 2024 के माघ मेले की अपेक्षा इस बार के माघ मेले का दायरा ज्यादा बड़ा होने वाला है। 32 हेक्टेयर ज्यादा जमीन पर यह मेला बसने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी घोषणा की है। 2024 का माघ मेला करीब 768 हेक्टेयर में बसा था लेकिन इस बार यह बढ़ाकर 800 कर दिया गया है। यही कारण है कि इस बार मेले को 7 सेक्टर में बांटा जा रहा है। मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। जानिए, माघ मेले में होने वाले काम ये हैं प्रमुख स्नान पर्व तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान। 18 जनवरी को मौनी अमावास्या का तीसरा स्नान।23 जनवरी को बसंत पंचमी का चौथा स्नान। एक फरवरी को माघी पूर्णिमा का पांचवां स्नान। 15 फरवरी को महाशिवरात्रि का छठवां स्नान
https://ift.tt/VZjrFpD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply