माघ मेला में ब्रांडिंग के लिए यूपी रोडवेज की 3800 से अधिक बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिनमें माघ मेले से संबंधित स्टीकर, पोस्टर चिपकाए जाने के साथ ही विनाइल रैपिंग भी की जाएगी।यूपी रोडवेज की बसों पर यह ब्रांडिंग महाकुंभ के समय की तर्ज पर की जाएगी। जब भारतीय रेल ने भी महाकुंभ के दौरान यूपी रोडवेज की बसों में विनाइल रैपिंग के जरिए महाकुंभ से संबंधित तस्वीरें लगाई थीं। इस बार भी इसी मॉडल को अपनाते हुए माघ मेले की ब्रांडिंग डिपो की बसों पर की जाएगी। कुल मिलाकर 20 परिक्षेत्रों के अधीन आने वाले 115 डिपो की बसों से माघ मेला का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। फिलहाल प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद में आठ-आठ डिपो, अलीगढ़, लखनऊ, आजमगढ़ में सात-सात डिपो, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, इटावा, हरदोई में छह-छह डिपो की बसों के माध्यम से यह ब्रांडिंग शुरू होगी। इसके अलावा मेरठ के पांच, बरेली, अयोध्या, चित्रकूट के चार-चार, देवीपाटन के तीन, झांसी और नोएडा रीजन के दो-दो डिपो की बसों को भी जल्द ही ब्रांडिंग के लिए तैयार किया जाएगा। यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि जल्द से जल्द बसों के माध्यम से माघ मेले की ब्रांडिंग शुरू कर दी जाए ताकि व्यापक जनसंपर्क के जरिए मेले के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े और माघ मेले के आयोजन को और भी प्रभावी बनाया जा सके। ब्रांडिंग अभियान से माघ मेले की स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण छवि बनेगी और यह धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बड़ा पोर्टल साबित होगा। बसों के माध्यम से नगर-नगर, जिले तक माघ मेले की जानकारी पहुंचाने का यह उपाय काफी कारगर माना जा रहा है। यह ब्रांडिंग न केवल माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी बल्कि पूरे प्रदेश में यूपी रोडवेज के प्रचार का नया आयाम भी स्थापित करेगी।
https://ift.tt/S4QwoE1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply