रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। इसी क्रम में कासगंज से झूसी के बीच एक विशेष माघ मेला अनारक्षित गाड़ी चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 00501 कासगंज-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 28, 29 और 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे झूसी पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन बदायूं, बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर होते हुए गुजरेगी। देवरिया सदर में यह सुबह 5:05 बजे और भटनी में 5:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह मऊ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस और ज्ञानपुर रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 00502 लालकुआँ-प्रयागराज रामबाग माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह ट्रेन लालकुआं से दोपहर 3 बजे चलकर प्रयागराज रामबाग 10:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे के इस निर्णय से देवरिया और आसपास के क्षेत्रों से माघ मेले में जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सीधी और सुलभ रेल सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें भीड़ और परेशानी से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने की अपील की है।
https://ift.tt/Xcsh3mK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply