संगम की पावन धरती पर 3 जनवरी 2026 से विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनने जा रहे इस मेले की तैयारियों का उच्चस्तरीय निरीक्षण किया गया। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर रूट डायवर्जन प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, स्नान घाटों की तैयारी और आने-जाने वाले मार्गों को लेकर ब्रीफिंग की। इसके बाद मेला प्राधिकरण कार्यालय में बनाए गए हाई-टेक कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया गया। कंट्रोल रूम में 400 CCTV कैमरों के माध्यम से 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी, जिनमें AI युक्त कैमरे भी शामिल हैं। इनके जरिए भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और रियल टाइम अलर्ट सिस्टम संचालित होगा। 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि स्नान घाट, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह तैयार हैं। उधर, सुरक्षा मोर्चे पर पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने ऐलान किया कि मेले के लिए 17 थाने और 42 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। 7 सेक्टर में बसाए गए मेले में एडिशनल व डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेटों की मॉक ड्रिल कराई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए नागरिक पुलिस, पीएससी, आरएएफ, बाढ़ राहत कंपनी, एंटी-माइंस यूनिट और BDS टीमें लगातार सक्रिय हैं। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह का थ्रेट इनपुट नहीं मिला है और पूरा प्रशासन मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने में जुटा हुआ है।
https://ift.tt/Z0lqmWT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply