माघ मेला 2026 का आयोजन 3 जनवरी से संगम तट पर शुरू होगा। इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और कल्पवासी मेले में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। मेला प्रशासन के साथ सभी विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी पावर कॉरपोरेशन ने मेले से संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) शंभू कुमार ने शनिवार को माघ मेला क्षेत्र का दौरा कर विभाग की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और बिजली संचालन से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए। एमडी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों के लिए बिजली विभाग मिशन मोड में काम कर रहा है। मेले में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से एमडी ने क्यूआर कोड आधारित 24×7 कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मेले में प्रत्येक बिजली पोल पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। श्रद्धालु मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर बिजली, पानी, सड़क या सुरक्षा से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। शिकायत दर्ज होते ही यह सीधे कंट्रोल रूम के डैशबोर्ड पर पहुंचेगी। बिजली से संबंधित शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचित किया जाएगा और समस्या हल होने पर शिकायतकर्ता को समाधान का संदेश भेजा जाएगा। यह व्यवस्था रियल टाइम में समस्याओं के समाधान में मदद करेगी। मेले में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 11 सहायक अभियंता, एक अधिशासी अभियंता और एक पूर्ण सुसज्जित कंट्रोल रूम नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, छह स्थानों पर आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) भी स्थापित किए गए हैं। किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल की जा सकेगी। एमडी शंभू कुमार ने दोहराया कि माघ मेले से संबंधित बिजली विभाग की सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा के साथ बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
https://ift.tt/mfnWNEu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply