DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

माघ मेला 2026 का पूरा ट्रैफिक प्लान:कहां से मिलेगा प्रवेश, कैसे होंगे एग्जिट, कहां करेंगे गाड़ी पार्क और कैसे पहुंचेंगे संगम

माघ मेला 2026 को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर अब तक का सबसे विस्तृत ट्रैफिक तैयार कर लिया गया है। इसमें पैदल श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश, निकास, डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पूरा खाका शामिल है। दैनिक भास्कर सबसे पहले अपने पाठकों के लिए इस प्लान को लेकर आया है, जिसे देखकर श्रद्धालु आसानी से समझ सकते हैं कि उन्हें किस रास्ते से संगम में प्रवेश मिलेगा। स्नान के बाद किस मार्ग से बाहर निकलना होगा और वाहन कहां खड़े करने होंगे। प्रमुख स्नान की तिथियां सामान्य दिनों की पैदल यातायात योजना नगर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु नगर क्षेत्र से आने वाले पैदल श्रद्धालु काली सड़क से थाना कोतवाली तिराहा पहुंचेंगे, जहां से दाहिने मुड़कर अपर संगम मार्ग होते हुए संगम तक जाएंगे। वापसी व्यवस्था
स्नान के बाद श्रद्धालु केन्द्रीय नियंत्रण टॉवर (CCT) के सामने से शुरू होने वाले मार्ग से अक्षयवट मार्ग → पुलिस लाइन तिराहा → बाएं मुड़कर त्रिवेणी मार्ग → फोर्ट गेट चौराहा होते हुए बाहर निकलेंगे। द्वितीय वापसी मार्ग
संगम से लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर अक्षयवट मार्ग → किला घाट मार्ग → हनुमान मंदिर → जगदीश रैम्प → त्रिवेणी मार्ग से भी वापसी कर सकेंगे। जीटी जवाहर चौराहा से आने वाले श्रद्धालु
जीटी जवाहर चौराहा से श्रद्धालु पटेल संस्थान → काली-2 मार्ग → मोरी रैम्प → किला घाट मार्ग → काली सड़क चौराहा पहुंचेंगे। यहां से थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग के जरिए संगम भेजा जाएगा। नागवासुकि रिवर फ्रंट मार्ग
नागवासुकि रिवर फ्रंट से आने वाले श्रद्धालु गंगामूर्ति चौराहा → मोरी तिराहा → किला घाट मार्ग → काली सड़क चौराहा → थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे। झूंसी क्षेत्र से आने वाले स्नानार्थी झूंसी से पैदल आने वाले समुद्रकूप की ओर से
लोअर संगम मार्ग पर खाक चौक थाना चौराहे से दाहिने मोड़ा जाएगा और इसके बाद फिर लोअर संगम मार्ग त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बाएं मोड़कर त्रिवेणी मार्ग से पांटून पुल संख्या–2 से संगम अपर मार्ग भेजा जाएगा। वापसी में महावीर मार्ग से पांटून पुल नंबर एक से भेजा जाएगा। टीकरमाफी तिराहा से
टीकरमाफी तिराहा → त्रिवेणी मार्ग–रिवर फ्रंट मार्ग चौराहा से त्रिवेणी मार्ग होते हुए पांटून पांटून पुल संख्या–2 से संगम अपर मार्ग से संगम जाएंगे। वापसी में महावीर मार्ग → पांटून पुल संख्या–1 से भेजे जाएंगे। झूंसी लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व महावीर जी मंदिर दर्शन के बाद
जगदीश रैम्प → त्रिवेणी मार्ग → पाकड़ पेड़ तिराहा → बाघम्बरी मार्ग → काली मार्ग → पांटून पुल संख्या–3 से झूंसी भेजे जाएंगे। नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु
नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करेंगे। संगम जाने के इच्छुक श्रद्धालु काली सड़क → थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे। वापसी की व्यवस्था CCT → अक्षयवट मार्ग → त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट गेट चौराहा होकर रहेगी। सामान्य दिनों की वाहन यातायात व पार्किंग व्यवस्था जौनपुर / वाराणसी मार्ग (झूंसी)
मिर्जापुर / रीवां / चित्रकूट मार्ग (अरैल) कानपुर मार्ग (परेड) लखनऊ / प्रतापगढ़ मार्ग (परेड) मुख्य स्नान पर्व पर विशेष यातायात योजना(मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी)
मुख्य स्नान पर्व पर जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा–चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ–प्रतापगढ़ मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन आधारित ट्रैफिक सिस्टम लागू रहेगा। हर पार्किंग के 75% भरते ही अगली वैकल्पिक पार्किंग सक्रिय होगी। झूंसी, अरैल और नगर क्षेत्र में ओल्ड जीटी कछार, चीनी मिल, पूरे सूरदास, सरस्वती, त्रिवेणीपुरम, डीपीएस, ओमेक्स सिटी, नवप्रयागम, यमुनापट्टी, नागवासुकि, आईईआरटी, एमएनएनआईटी सहित अनेक पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। हेलीपैड पार्किंग केवल प्रशासनिक वाहनों व एंबुलेंस के लिए आरक्षित रहेगी जौनपुर मार्ग (झूंसी क्षेत्र) आगमन – वापसी – वाराणसी मार्ग (झूंसी क्षेत्र) आगमन – वापसी – मिर्जापुर मार्ग (अरैल क्षेत्र) आगमन – वापसी – रीवा-चित्रकूट मार्ग (अरैल क्षेत्र) आगमन – वापसी – कानपुर मार्ग (शहर क्षेत्र) आगमन –
कानपुर मार्ग से आने वाले वाहन काली एक्सटेंशन, गल्ला मंडी, सीएमपी कॉलेज, जॉर्जटाउन, जीआईसी, ईसीसी, सीएवी कॉलेज, राजकीय मुद्रणालय व नेहरू पार्क सहित निर्धारित पार्किंगों में चरणबद्ध रूप से पार्क होंगे। नोट – लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग आगमन –
वाहन पांटून पुल व चंद्रशेखर आजाद सेतु होकर नागवासुकी कछार, आईईआरटी, भारत स्काउट गाइड व आरपीटीआई ग्राउंड पार्किंग में पार्क होंगे। वापसी –
नागवासुकी पार्किंग से वाहन बजरंगदास मार्ग से तथा अन्य पार्किंग से आगमन मार्गों से लौटेंगे। एग्जिट व्यवस्था
सभी पार्किंग स्थलों से वाहनों की वापसी उसी मार्ग से कराई जाएगी, जिससे वे आए हैं, ताकि जाम की स्थिति न बने।


https://ift.tt/ZFoINul

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *