माघ मेला स्नान को लेकर परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज में परिवहन निगम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं। अस्थायी बस स्टेशनों पर तैयारियां पूरी समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु एन सिंह ने बताया कि झूसी, लेप्रोसी, बेला कछार और नेहरू पार्क में अस्थायी बस स्टेशनों की वर्कशॉप तैयार हो चुकी है। सभी पांच चेक पोस्ट सक्रिय हैं और 250 बेड का जर्मन हैंगर भी बनकर तैयार है। मुख्य पर्व स्नानों के दौरान दो दिन पहले से एक दिन बाद तक समिति के अधिकारी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे, जबकि स्थानीय अधिकारी नियमित निगरानी करेंगे। सात प्रमुख मार्गों पर क्यूआरटी तैनात गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट और कानपुर—इन सातों मार्गों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) सक्रिय कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके। रोशनी, सफाई और शौचालय की पुख्ता व्यवस्था झूसी, पटेल बाग और लेप्रोसी में प्रकाश व्यवस्था पूरी कर ली गई है। नेहरू पार्क और बेला कछार में विद्युत पोल लगाए गए हैं, जबकि वैकल्पिक रूप से जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है। अस्थायी बस स्टेशनों पर स्थायी और मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। ग्राउंड का समतलीकरण और नियमित सफाई कार्य जारी है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, फायर ब्रिगेड और अग्निशमन यंत्र सभी अस्थायी बस स्टेशनों झूसी, पटेल बाग, लेप्रोसी, बेला कछार, नेहरू पार्क और विद्यावाहिनी पर सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, अलाव और रिपेयर/मेंटेनेंस उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की तैनाती झूसी, पटेल बाग और लेप्रोसी में की गई है, साथ ही सभी स्थानों पर अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं। कैंटीन, पूछताछ काउंटर और रिजर्व बसों की योजना कैंटीन के लिए स्थान चिन्हित कर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जो 3 जनवरी 2026 से संचालित होगा। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की नियमित जांच खाद्य विभाग करेगा। सभी बस स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर स्थापित हैं। झूसी/पटेल बाग में 250, लेप्रोसी में 50, बेला कछार में 25 और नेहरू पार्क में 75 रिजर्व बसों की पार्किंग योजना तैयार की गई है। यातायात सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम नगर प्रवेश मार्गों पर सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए प्रत्येक बस स्टेशन पर अतिरिक्त चालक रिजर्व रखे गए हैं। एएलएस और बीएलएस एम्बुलेंस के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज से समन्वय किया गया है। मेला अवधि में अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना का अनुरोध किया गया है और बसों की दूसरी चाबी मेला अधिकारियों को सौंपी जा रही है।
https://ift.tt/gtZEHln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply