प्रयागराज में आगामी माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इस बार भी मेला क्षेत्र में अपना शिविर लगाएगा। इसके लिए परिषद को परेड ग्राउंड क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई है। शनिवार को शिविर स्थापना से पूर्व विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया, जिसमें विहिप के पदाधिकारी, संत-महात्मा और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न होने के बाद शिविर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शिविर का निर्माण एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विहिप का यह शिविर 1 जनवरी से 2 फरवरी तक सक्रिय रहेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार, इस वर्ष भी विहिप के शिविर में संत सम्मेलन मुख्य आकर्षण होगा। इस सम्मेलन के माध्यम से समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माघ मेले के दौरान संगठन के वर्षभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी यहीं तय की जाएगी। इसके अतिरिक्त, समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई वैचारिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संत सम्मेलन में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विहिप की सहयोगी इकाइयां दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति भी शिविर में अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करेंगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में विहिप के प्रांत प्रचारक रमेश जी और काशी प्रांत के अध्यक्ष के. पी. सिंह भी उपस्थित थे। सभी संतों और पदाधिकारियों ने विधि-विधान से पूजन कर माघ मेले के दौरान शिविर के सफल संचालन की कामना की। उल्लेखनीय है कि संगम की रेती पर माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से शुरू होगा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक चलेगा।
https://ift.tt/XbsrRuL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply