प्रयागराज में माघ मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के मद्देनज़र मेला क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। संगम घाट से लेकर कल्पवासियों के शिविरों तक बम स्क्वॉड की टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। पीपा पुलों, कैंपों, कल्पवासी शिविरों, दुकानों और मेला क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है। बम स्क्वॉड की टीमें 24 घंटे मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगी। उनके साथ डॉग स्क्वॉड भी लगाया गया है, जो लगातार विभिन्न इलाकों में सघन जांच कर रहा है। देखें 3 तस्वीरें….. मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही बाहर से आकर लगने वाली दुकानों, उनके सामान की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट की घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने माघ मेले में पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने को लेकर भी सख्त निगरानी की जा रही है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
https://ift.tt/c1Wvj3u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply